स्कैम : ईडी के सामने पेश नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन, एक सप्ताह का मांगा समय)
कई जगहों पर होता है अवैध कोयला खदानों का संचालन
सूत्रों के अनुसार, पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल के अधिकारियों के संरक्षण में कई जगहों पर अवैध कोयला खदानों का संचालन किया जाता है. हद तो तब हो गयी जब बंद कब्रिस्तान में हाई क्वालिटी का कोयला पाया जाता है. जिसकी कीमत बाजार में अधिक है. जिसे निकालने के लिए कोयला चोरों के गिरोह आये दिन लड़ते रहते हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि कोयला की रक्षा करने वाले पदाधिकारी ही इन गिरोहों के बीच समझैता करते हैं. ताकि धंधे में रुकावट पैदा ना हो. रात के अंधेरे में डिगवाडीह जेलगोड़ा, पाथरडीह और चासनाला के कोयला चोरों का दल अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में कूद जाते हैं. यहां से हर दिन करीब 7 से 8 ट्रक कोयला निकलता है और उसे मंडियों में बेचा जाता है. कई नेताओं ने पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि पुलिस के आला अधिकारी के संरक्षण में अवैध माइंस चलाया जाता है. इसे भी पढ़ें : हिमाचल">https://lagatar.in/scene-of-devastation-in-himachal-seven-people-of-the-same-family-died-due-to-cloudburst-in-sola/">हिमाचलमें तबाही का मंजर, सोलन में बादल फटने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, कई घर और गाड़ियां बही [wpse_comments_template]